हमीरपुर : कृषि अधिकारी ने उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया
हमीरपुर। शनिवार को कुरारा कृषि अधिकारी सरस तिवारी ने विकास खंड के उर्वरक प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया।
श्रीशांति ट्रेडर्स के यहां DAP उपलब्ध थी उनके द्वारा बताया गया कि यूरिया की मांग थोक विक्रेता के यहां प्रे षित की गई है।
जिस पर उनको तत्काल यूरिया की उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। Pcf कुरारा व साधन सहकारी समिति कुरारा बंद होने पर उनको स्पास्टिकरण जारी किया गया।
जय बाला जी ट्रेडर्स व व न्यू sannya ट्रेडर्स के यहां यूरिया उपलब्ध है जिसे कृषको की मांग के अनुसार सतत रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है।
समस्त विक्रेता को नियमित रूप से दुकान खोलकर कृषको की आवश्यकता के आधार पर आधार ब खतौनी से ही उर्वरक दिए जाने के कठोर निर्देश दिये गए।
समस्त विक्रताओं को बताया गया कि शासन द्वारा जनपद में प्रतिदिन 10 सबसे अधिक बोरी यूरिया क्रय करने कृषको व डीलर की जांच भी की जाएगी।
जाँच में ग़लत पाए गए डीलर के लाइसेंस निलंबित कर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कृषि अधिकारी सरस तिवारी ने बताया कि जनपद में फुटकर विक्रताओं के यहां 968 मी0 टन यूरिया उपलब्ध है व निरंतर समीक्षा कर कृषको की मांग के अनुसार यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है।
जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है।