बैंक/बाजार/सार्वजनिक स्थानों में चेकिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया
हमीरपुर। जनपद में सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देश पर जिले की पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ अपने-02 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बैंकों,बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोगों व वाहनों की सघन चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान बैंक/ पेट्रोल पम्प,अंतर्जनपदीय बॉर्डर व सर्वाजनिक संस्थानों/बैंक के अन्दर बाहर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी एवं बिना वजह बैक के बाहर खड़े व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गई, बाइक सवार तीन सवारी व संदिग्ध नवयुवकों को चेक किया गया व बैंक में लगे सुरक्षा उपकरणों- कैमरे/अलार्म/अग्निशमन यंत्रो आदि को चेक किया गया एवं मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
एवं COVID-19 संक्रमण के दृष्टिगत निरंतर हाथ धोने, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।