कमीशन की भेट चढी पंचायत भवन की बाउंड्री वाल
कामेन्द्र सिंह
कुरारा , कुरारा विकासखण्ड के बेरी गाँव मे कमीशन की भेट चढी पंचायत भवन की बाउंड्री वाल अभी कुछ ही दिन पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेरी में घटिया निर्माण कार्य की बानगी देखने को मिली थी शटरिंग खोलते समय पूरी छत धराशाई हो गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी!
जिम्मेदारों ने जल्दी छत खोलने का आरोप लगाकर पल्ला झाड़ लिया था लगभग ढाई लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार की गई 12 फीट ऊंची बाउंड्री 1 वर्ष में ही धराशाई हो गई ज्यादा बारिश भी नहीं हुई फिर भी बाउंड्री गिरना काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करता है !
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मजदूर की मौत से पल्ला झाड़ने वाले जिम्मेदारों ने माननीय काम को छुपाने के लिए पूरा आरोप शटरिंग मालिक पर मर दिया था लेकिन बाउंड्री गिरने पर सवाल यह खड़ा होता है कि ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्य मानक विहीन होने के कारण धराशाई हो रहे हैं!