हमीरपुर : गांव वालों के सामने आई पानी की समस्या
थाना बीमार के ग्राम बंधुर बुजुर्ग मैं पानी की समस्या तीन-चार दिन से गांव वालों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।
मंजूषा बुजुर्ग का आए दिन मोटर फूकना कभी वाल चौक हो जाना जाना गांव वालों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है अधिकारियों से कहा जाता है तो कहते हैं कि सरकार पैसा नहीं भेजती इसलिए हम लोग कहां से शुद्धरा दें।
सुनील कुमार निगम पत्रकार विवार