हमीरपुर : क्षेत्रीय जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
हत्या की आशंका
क्षेत्रीय जंगल मे पड़ी लाश को देख आस पास सनसनी फैल गई निकलने वाले राहगीरों की नजर पड़ते ही सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव के पास मोबाइल से शिनाख्त हो सकी वही परिजनों को सूचना कर जांच पड़ताल शुरू की गई प्रारम्भिक तौर पर जंगल मे पड़ी लाश का मुंह जंगली जानवरों ने नोच कर क्षत विक्षत कर दिया था जिसकी हत्या कर शव जंगल मे फेंकने की आशंका जताई गई।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र रैला चौकी अंतर्गत इकौना जंगल मे बुधवार की दोपहर राहगीरों द्वारा जंगल मे पड़ी अज्ञात लाश को देख सन्न रह गए जिन्होने पुलिस को सूचना दी गई जानकारी होने पर पहुंचे इकौना प्रधान द्वारा लिखित सूचना देने पर पहुंचे निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह द्वारा मामले में जांच पड़ताल की गई।देखा गया कि एक व्रद्ध की अज्ञात लाश व उसके पास एक काला बैग पड़ा हुआ था एव उसके मोबाइल में आये फोन से ही शव की शिनाख्त कालीचरण पुत्र शिवनाथी प्रजापति के रूप में हुई है जो कि जिला हमीरपुर के नगर मेरा पुर का निवासी था वही पुलिस द्वारा म्रतक परिवार में भाई लखन को सूचना दी गई।वही मौके पर पहुंची एसओजी टीम द्वारा मामले की जांच पड़ताल की गई है।
जंगल मे जानवर द्वारा शव का मुंह भी नोच के छत विक्षत कर दिया था आशंका जताई गई कि उक्त व्रद्ध की हत्या कर शव जंगल मे फेंक दिया गया है वही म्रतक के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि म्रतक एक वैध थे जिनकी किसी से कोई रंजिश नही थी वही मामले में निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि व्रद्ध की हत्या हुई है मामले में जांच जारी है।