हमीरपुर : जान है तो जहान है लेकिन यहां तो पहचान है तो गदेली में जान

सपाइयों ने बिना मास्क किया शारीरिक दूरी का उल्लंघन

मौदहा(हमीरपुर) कोरोना का कहर मौदहा क्षेत्र में कुछ इस तरह बरस रहा है की कभी एक ही परिवार के 8 सदस्य तो कभी अलग अलग हिस्सों में दर्जनों लोगों की संक्रमित होने की रिपोर्ट आ रही हैं लेकिन आम जनमानस व कुछ राजनीतिक नुमाइंदे इस भीषण महामारी को अपनी जान जोखिम में डालकर गुड्डे गुड़ियों की तरह खेल रहे हैं।

महज 1 सप्ताह पूर्व समाजवादी पार्टी से निर्वाचित हुए नगर अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए जबीर चौधरी को उनके शुभचिंतकों द्वारा बगैर मास्क व शारीरिक दूरी को अनदेखा करते हुए जमकर बधाई दी थी।

लगातार सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों में फोटो भी वायरल हुई थी लेकिन पुलिस व प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा चेतावनी तक देने की जहमत नहीं उठाई भले ही चौराहों पर कैंप लगाकर मास्क के नाम पर आम जनमानस व गरीबों को नियमों का उल्लंघन बता उनको आर्थिक चोट दे दंडित किया जाता है।

लेकिन जब सिस्टम में बैठे सब सिस्टम में हो तो भय किसी का नहीं होता इसीलिए एक बार फिर समाजवादी पार्टी के उप जिलाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के बाद खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।

लेकिन इस बात की प्रशासनिक जिम्मेदारों को इस खबर की भनक भी नहीं है, या फिर राजनीतिक दल होने के कारण नियमों का सौतेला व्यवहार कर अनदेखी की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker