अंधविश्वास में गई युवक की जान, गड़ा हुआ धन निकालने के लिए की गई थी हत्या
आजकल अपराध के बढ़ते मामले सभी को हैरानी में डाल रहे हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह मध्यप्रदेश के देवास जिले का है. जहाँ उदय नगर थाना क्षेत्र के गाेलाघाट बीट के गाेल पहाड़िया के जंगल की खाई में मिली युवक की लाश के मामले में चाैंकाने वाला खुलासा किया गया है.
इस मामले में युवक की हत्या गड़ा हुआ धन निकालने के लिए की गई थी ऐसा बताया जा रहा है. वहीं खबर मिली है कि हत्या करने वाला 68 वर्षीय तांत्रिक इसी के साथ उसका 72 वर्षीय साथी था. इस मामले में पुलिस ने बताया कि उन्होंने दाेनाें काे गिरफ्तार कर लिया है और दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया.
इस मामले में ग्रामीण एएसपी नीरज चाैरसिया का कहना है कि, ’28 फरवरी काे युवक की लाश मिली थी और लाश तीन-चार दिन पुरानी थी. वहीं पाेस्टमार्टम इंदाैर के एमवाय अस्पताल में किया गया.’ इसी के साथ इस मामले में शिनाख्त उत्तम पिता प्रेमा पंवार (45) निवासी नर्सरी धावली थाना लसूड़िया जिला इंदाैर के रूप में हुई है और पुलिस ने हत्या का मामला दायर कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है.