प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 5% की गिरावट, उच्च प्राथमिक का रिजल्ट धड़ाम
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 के रिजल्ट में बड़ी गिरावट आई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पांच प्रतिशत कम अभ्यर्थी सफल हो सके हैं। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर का रिजल्ट तो धड़ाम हो गया है, क्योंकि पिछले वर्ष जहां 33.12 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए थे, उनका सफलता प्रतिशत इस बार घटकर महज 11.46 फीसदी ही रह गया है।
यूपीटीईटी 2019 की प्रक्रिया देर से शुरू हो सकी। अक्टूबर में शासनादेश जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन लिए जा सके थे। पिछले वर्ष की अपेक्षा दोनों स्तर की परीक्षा के लिए आवेदक भी कम रहे। उसी तरह से रिजल्ट में भी बड़ा फासला कायम रहा। ज्ञात हो कि यूपीटीईटी 2018 का रिजल्ट चार दिसंबर को घोषित हुआ था उसमें सफल होने वालों की तादाद 33 प्रतिशत ही थी।