सेक्स रैकेट: रशियन युवती तो व्हाइट रम और इंडियन तो ब्लैक रम, जानें दलालों के व्हाट्सएप कोड वर्ड

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भांडाफोड किया है। इस रैकेट में पकड़े गए दलालों के व्हाट्सएप चैट से पुलिस को कई कोड वर्ड का पता चला है जिसका उपयोग वह लड़कियों के लिए करते थे। रशियन युवती चाहिए तो व्हाइट रम का संदेश भेजते थे। इंडियन युवती चाहिए तो ब्लैक रम का संदेश आता था। पुलिस दलाल का मोबाइल खंगाल रही है। होटल कर्मचारियों और उनके बीच हुई व्हाट्स एप चैट देखी जा रही है। फोटो डिलीट हैं, मगर मैसेज मिल गए हैं। छानबीन जारी है।

उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज पुलिस ने बसई चौकी के पास स्थित होटल ताज हैवन को सीज किया है। होटल में देह व्यापार का अड्डा संचालित होता था। होटल संचालक अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के मुकदमे में नामजद हैं। तीन उजबेकिस्तान की युवतियों सहित सात को जेल भेजा गया है। रोशनी सहित चार दलाल अभी फरार चल रहे हैं। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि पुलिस की नजर हर उस होटल पर है, जहां युवतियां सप्लाई होती हैं। कुछ होटल तो ऐसे हैं जो सिर्फ जिस्मफरोशी के धंधे पर ही चल रहे हैं। छापा तभी मारा जाएगा, जब युवतियों के वहां होने की सूचना पुख्ता होगी। फिलहाल पुलिस संदिग्ध होटल संचालकों और दलालों पर नजर रख रही है। दलाल अंडरग्राउंड हो गए हैं।

कोड वर्ड में करते थे बात, पुलिस ने चेक किए मैसेज 
जेल भेजे गए दलाल के व्हाट्स एप मैसेज पुलिस चेक कर रही है। तीन-चार ग्रुप सिर्फ दलालों के बने हैं। उनमें खुलकर युवतियों और उनके दामों की बात हो रही है। होटल संचालकों और उनके कर्मचारियों से दलाल कोड वर्ड में बात करते हैं। होटल कर्मचारी मैसेज भेजते हैं तीन व्हाइट रम चाहिए। इसका मतलब है कि तीन विदेशी युवतियां चाहिए। दाम और समय बता दिया जाएगा। इसी तरह इंडियन युवतियों के लिए ब्लैक रम कोड वर्ड बनाया गया था। कई लोगों से बातचीत कोड वर्ड में मिली है। पुलिस उनके मतलब जानने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker