आपकी शादीशुदा जिंदगी को तबाह कर सकते हैं ये राज, भूल से भी किसी को ना बताएं
![](https://rudrakshnews.com/wp-content/uploads/2020/01/biharbook-news157499652785.jpg)
शादीशुदा रिश्ते में कुछ बातें ऐसी होती है जिसे किसी से भी नहीं कहना चाहिए। हांलाकि ये बाते कोई नयी नहीं है। घर के बड़े-बूढे हमेशा ही इस बात की सलाह देते हैं कि पति-पत्नी के बीच होने वाली कुछ बातों को किसी से भी नहीं कहना चाहिए। तो चलिए जानें वो कौन सी बातें हैं जो किसी रिश्ते में रहते हुए अपनी सहेली या फिर किसी गैर जरूरी रिश्तेदार को नहीं बतानी चाहिए।
![](https://rudrakshnews.com/wp-content/uploads/2020/01/biharbook-news157499652785-300x203.jpg)
1. अपनी सहेली या फिर किसी ऐसे शख्स से जिसे आप ठीक से नहीं जानती हैं घर या अपने परिवार की किसी बात को नहीं बतानी चाहिए। घर के बारे में कुछ बोलने या बुराई करने से आपस में मनमुटाव की भावना पनपती है।
2. पैसा हर किसी के लिए कीमती होता है। अगर आप को किसी तरह की मुसीबत में जीवन में नहीं पड़ना है। तो समझदारी इसी में है कि अपने घर के धन-दौलत को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए।क्योंकि बहुत से ऐसे किस्से जरूर ही आपने सुने होंगे जिसमें पैसा ही परिवार के लिए मुसीबत का कारण बनता है।
3. हर पति-पत्नी के बीच प्यार और तकरार चलती रहती है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप उसके बारे में किसी से भी बात करें। क्योंकि कई बार जब आप गुस्से में होते हैं तो कुछ उल्टा सीधा बोल देते हैं। जिसका फायदा उठाकर आपके कुछ रिश्तेदार दांपत्य जीवन में कड़वाहट घोल सकते हैं।
4. कहीं पर अगर आपका अपमान हुआ है तो इसके बारे में भी किसी से बताना ठीक नहीं है। क्योंकि ऐसा करने से दूसरे लोग भी आपका सम्मान करना छोड़ देंगे।