पढ़े लेडीज ! जानिए किस उम्र में मां बनना है बेस्ट, बच्चा होगा स्मार्ट और इंटेलिजेंट
करियर की भागदौड़ में महिलाएं पहले की पहले की तुलना में अब महिलाएं देर से प्रग्नेंट हो रही हैं. यहां तक कि अब तो महिलाएं अपने एग्स यानी अंडों को फ्रीज करके बाद में अपनी इच्छा के मुताबिक मां बन सकती हैं.
कई बार इस वजह से उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.मगर अब देर से मां बनने वाली महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है.
दरअसल एक शोध में सामने आया है कि जो महिलाएं 30 की उम्र में बच्चा पैदा करती हैं, उनका बच्चा तेज-तर्रार और होशियार होता है.शोध के मुताबिक जो महिलाएं 30 या इसके बाद बच्चै पैदा करती हैं उनमें यूट्रस कैंसर का खतरा कम होता है. इसके अलावा बच्चा ज्यादा तेज-तर्रार और होशियार पैदा होता है.
शोध में इसके पीछे की वजह में बताई गई है कि इस उम्र तक महिलाएं एक तो पूरी तरह से सेटल हो जाती हैं और दूसरा वो मानसिक तौर पर बच्चा पैदा करने के लिए तैयार भी हो जाती हैं.