आज नर्मदा जयंती पर जाम रहेगा खंडवा रोड, पुलिस ने भारी वाहनों पर रोक लगाई

25 जनवरी रविवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने जरूरी कदम उठाए हैं। 25 जनवरी की रात तक तेजाजी नगर से खंडवा मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।

श्रद्धालुओं की बढ़ती आवाजाही से जाम की आशंका
शनिवार और रविवार को खंडवा रोड पर जाम की समस्या आम हो गई है। रविवार को नर्मदा जयंती होने के कारण इंदौर और आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालु बड़वाह, खलघाट, मोरटक्का, ओंकारेश्वर और महेश्वर नर्मदा स्नान और पूजन के लिए रवाना होंगे। इससे खंडवा रोड पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ने की संभावना है।

फोरलेन निर्माण बना परेशानी का कारण
इंदौर-खंडवा फोरलेन का निर्माण कार्य जारी होने से कई स्थानों पर सड़क संकरी हो गई है। इसके चलते वाहनों की आमने-सामने की आवाजाही होती है और कुछ ही देर में लंबा जाम लग जाता है, जो कई घंटों तक बना रहता है।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध, फिर भी चुनौती बरकरार
यातायात पुलिस ने भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन छोटे वाहनों के आगे निकलने की होड़ के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में रविवार का दिन यातायात और स्थानीय पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।

खंडवा रोड पर रहेगा सबसे अधिक दबाव
नर्मदा जयंती के चलते अधिकांश श्रद्धालु नर्मदा घाटों की ओर जाएंगे। महेश्वर और औंकारेश्वर अपेक्षाकृत पास होने के कारण अधिकतर लोग खंडवा रोड का ही उपयोग करते हैं, जिससे इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव सबसे ज्यादा रहेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker