99 रुपये के इस प्लान में मिलती है अनलिमिटेड कॉलिंग

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास अभी 5G नेटवर्क नहीं है। लेकिन, अब देश के ज्यादातर हिस्सों में 4G नेटवर्क जरूर है। अच्छी बात ये है कि कंपनी काफी किफायती कीमतों पर अपने प्लान्स ऑफर करती है। फिलहाल हम यहां आपको कंपनी के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 100 रुपये से कम है।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अभी देश में सबसे सस्ता 4G सर्विस प्रोवाइडर है। BSNL के प्लान ज्यादातर सेगमेंट में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान से कम से कम 20-30% सस्ते हैं। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में देश के ज्यादातर हिस्सों में 4G का विस्तार करने के लिए समय और रिसोर्स खर्च किए हैं। भारत में टेलीकॉम कंपनियां पहले ही 5G की तरफ बढ़ चुकी हैं, वहीं BSNL अभी भी अपना 4G रोलआउट मैनेज कर रहा है, लेकिन ये कोई बुरी बात नहीं है। क्योंकि, सस्ते में 4G सर्विस मिलना भी काफी बड़ी बात है। फिलहाल हम यहां BSNL के 100 रुपये से कम के एक प्लान के बारे में बात कर रहे हैं।

BSNL का 99 रुपये वाला प्लान
टेलीकॉमटॉक के मुताबिक, BSNL के 99 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इसकी सर्विस वैलिडिटी 14 दिनों की है। इसमें सिर्फ 50MB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलता है और उसके बाद स्पीड 40 Kbps हो जाती है। इसलिए ये कहना सही होगा कि ये प्लान ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए नहीं है। इस प्लान को इस्तेमाल करने का रोजाना का खर्च औसतन सिर्फ 7.07 रुपये है।

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 14 दिनों की वैलिडिटी के हिसाब से एक ठीक कीमत है। अगर आप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के साथ जाते हैं, तो इस प्राइस रेंज में, प्लान के साथ अक्सर लिमिटेड टॉकटाइम मिलता है। BSNL का 99 रुपये वाला प्लान अभी सभी टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध है।

ये कंपनी का सबसे सस्ता सर्विस वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है जो अभी वॉयस वाउचर सेक्शन में उपलब्ध है। इसके अलावा, बेशक, आप ऊपर से डेटा वाउचर से भी रिचार्ज कर सकते हैं। डेटा वाउचर से आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आप थोड़ा और खर्च करना चाहें तो आप सीधे 147 रुपये वाला प्लान भी खरीद सकते हैं। इसमें 5GB डेटा और 24 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इन दोनों प्लान में SMS बेनिफिट्स नहीं हैं। हालांकि, आप TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के नियमों के मुताबिक, अगर चाहें तो 1900 पर पोर्ट-आउट SMS भेज सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker