दिल्ली में कोहरा, प्रदूषण और ठंड की मार, बेहद खराब श्रेणी में हवा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्रों में शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे की चादर बिछ गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई इलाकों में दृश्यता (विजिबिलिटी) इतनी कम रही कि दैनिक कामकाज भी मुश्किल हो गया। वहीं, इस बीच वायु प्रदूषण के स्तर में भी चिंताजनक वृद्धि देखी गई, जिसने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया।

सुबह के समय दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में कोहरे की मोटी चादर देखने को मिली। कोहरे से दृश्यता घटी है और कई जगह शून्य मीटर तक दर्ज की गई है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई और चालकों को अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी। कम दृश्यता के कारण हवाई और रेल यातायात पर भी असर देखने को मिला। कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी हुई जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

कई इलाकों में 400 पार पहुंचा एक्यूआई
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 368 दर्ज किया गया है, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर में 350, आनंद विहार में 442, अशोक विहार में 385, आया नगर में 316, बवाना में 357, बुराड़ी में 360, और चांदनी चौक इलाके में 427 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

डीटीयू इलाके में 350, द्वारका सेक्टर-8 में 407, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में 304, आईटीओ में 405, जहांगीरपुरी में 416, लोधी रोड में 317, मुंडका में 397, नजफगढ़ में 307, नरेला में 347, पंजाबी बाग में 394, आरकेपुरम में 374, रोहिणी में 389, सोनिया विहार में 401, विवेक विहार में 420, और वजीरपुर में 399 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker