केंद्रीय मंत्री गडकरी आज करेंगे 4,400 करोड़ की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण–शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शनिवार का दिन मध्यप्रदेश के लिए विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। इस दिन केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी विदिशा जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं पर कुल 4,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि 181 किलोमीटर लंबी ये सड़क परियोजनाएं मध्य भारत और बुंदेलखंड क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी। इससे प्रदेश के सड़क और परिवहन ढांचे को नई दिशा मिलेगी और विकास का एक नया अध्याय जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्रीय विकास, औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार, आवागमन की सुगमता और आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी।

तीन आधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विदिशा और सागर जिलों में 3 आधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का भी शिलान्यास किया जाएगा। ये केंद्र सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा देंगे तथा युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी। इन परियोजनाओं के पूरा होने से भोपाल–विदिशा–सागर–राहतगढ़–ब्यावरा जैसे प्रमुख मार्गों पर यातायात अधिक सुगम होगा। चार लेन सड़कों के निर्माण से यात्रा समय में कमी आएगी, ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण भी घटेगा। कई स्थानों पर ब्लैक स्पॉट सुधार, अंडरपास और सड़क की ज्यामिति में सुधार किए गए हैं, जिससे सड़क सुरक्षा और बेहतर होगी।

यह परियोजना होगी लोकार्पित
अब्दुल्लागंज–इटारसी खंड
लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाओं में रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत अब्दुल्लागंज–इटारसी खंड का 12 किलोमीटर लंबा चार लेन चौड़ीकरण शामिल है, जिसकी लागत 418 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से यातायात जाम की समस्या खत्म होगी और 15 से 30 मिनट तक का यात्रा समय बचेगा। वन्यजीव संरक्षण के लिए इसमें एनिमल अंडरपास और साउंड प्रूफ कॉरिडोर बनाए गए हैं।

देहगांव–बम्होरी मार्ग
इसके अलावा देहगांव–बम्होरी मार्ग के 27 किलोमीटर लंबे निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया जाएगा, जिस पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इससे किसानों को अपने उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
भोपाल-विदिशा खंड का 4-लेन चौड़ीकरण
यह परियोजना भोपाल-कानपुर कॉरिडोर का एक प्रमुख हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मौजूदा मार्ग को हाई-कैपेसिटी नेशनल हाईवे मानकों के अनुरूप विकसित करना है। 41 किमी लंबी सड़क की लागत 1,041 करोड़ रुपए है। परियोजना से अंतर-जिला एवं अंतर-राज्यीय यातायात अधिक सुगम होगा तथा लंबी दूरी और माल ढुलाई ट्रैफिक की आवाजाही सुरक्षित एवं तेज बनेगी। इस मार्ग से रायसेन जिले में स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सांची तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे पर्यटन, व्यापार और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।

विदिशा-ग्यारसपुर खंड का 4-लेन चौड़ीकरण
इस परियोजना से विदिशा और आसपास के क्षेत्रों के बीच यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी। 29 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण पर 543 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

ग्यारसपुर-राहतगढ़ खंड का 4-लेन चौड़ीकरण
यह खंड क्षेत्रीय एवं लंबी दूरी की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। 36 किमी लंबाई की परियोजना पर 903 करोड़ लागत आएगी। परियोजना से यात्रा समय में कमी, सड़क सुरक्षा में सुधार और माल ढुलाई को गति मिलेगी।

राहतगढ़-बेरखेड़ी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण
यह परियोजना राष्ट्रीय एवं अंतर-राज्यीय यातायात के लिए सड़क क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 10 किमी चौड़ीकरण पर 731 करोड़ रुपए लागत आएगी। इससे यातायात सुचारू होगा और दुर्घटनाओं के जोखिम में कमी आएगी।

सागर वेस्टर्न बायपास (ग्रीनफील्ड) का 4-लेन निर्माण
20.2 किमी लंबाई की यह परियोजना NH-146 को सीधे NH-44 से जोड़ने के उद्देश्य से प्रस्तावित है, जिससे सागर शहर के भीतर से गुजरने वाले ट्रैफिक को बाहर डायवर्ट किया जा सकेगा। इस पर 688 करोड़ रुपए लागत आएगी।

भोपाल–ब्यावरा खंड पर 05 अंडरपास (LVUP/VUP)
पांच किमी लंबी यह परियोजना ब्लैकस्पॉट सुधार के तहत विकसित की जा रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस पर 122 करोड़ रुपए खर्च होंगे।अंडरपास निर्माण से हाईवे एवं स्थानीय मार्गों के बीच सुरक्षित और बाधारहित यातायात सुनिश्चित होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker