शाहजहांपुर में महिला समेत चार गिरफ्तार, शादी कराने का झांसा देकर जुटाई गई थी भीड़

शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में रविवार को एक मकान में करीब दो सौ लोग जुटे। इसकी सूचना पर विहिप पदाधिकारी वहां पहुंच गए। उन्होंने लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र की कैलाशनगर कॉलोनी स्थित मकान में रविवार को चंगाई सभा के दौरान धर्मांतरण कराने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया। विरोध जताने पर आयोजकों से नोकझोंक हुई। पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एक महिला मौके से भाग गई। उसकी तलाश की जा रही है।

दोपहर एक बजे मोहम्मदी रोड स्थित कॉलोनी में रामादेवी के मकान में चंगाई सभा चल रही थी। मंच बना होने के साथ ही सलीब व अन्य सामान रखा था। प्रार्थना के दौरान विहिप के विभाग मंत्री अशनील सिंह पहुंच गए। उन्होंने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। धर्मांतरण की सूचना पर रोजा थाने के इंस्पेक्टर राजीव सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने विवेक, विपिन, मोनू व एंजेल नाम की महिला को हिरासत में ले लिया, जबकि रामादेवी मौके से भाग गई।

प्रार्थना सभा में मिले रमेश और लखन ने पुलिस और विहिप नेता को बताया कि धर्म बदलने पर रुपये व विवाह करवाने का उन्हें लालच दिया गया था। अशनील ने तहरीर देकर बताया कि रामादेवी के मकान में करीब 200 लोग देवताओं का अपमान कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 25 दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी। आरोप के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

शादी कराने का लालच देकर जुटाई गई थी भीड़

रोजा की कैलाशनगर कॉलोनी के मकान में चंगाई सभा के लिए रुपयों व शादी कराने का लालच देकर भीड़ जुटाई गई थी। विहिप नेताओं की पूछताछ में कई लोगों ने ऐसी बात बताई है। धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस फंडिंग व नेटवर्क का पता लगाएगी। पुलिस आरोपियों के नंबरों की कॉल डिटेल्स निकलवा रही है, ताकि नेटवर्क और गतिविधियों की जानकारी मिल सके।

रविवार की दोपहर विहिप के विभाग मंत्री अशनील सिंह ने आरोप लगाया कि कैलाशनगर के मकान में शादी कराने व धन का प्रलोभन देते हुए ब्रेन बाश कर धर्मांतरण कराया जा रहा है। विभाग मंत्री ने धर्मेंद्र सिंह, रमेश, लखन वर्मा, सोनू सिंह, विशाल गुप्ता, कपिल वर्मा, अभिजीत वर्मा, आशीष वर्मा, हर्षित सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच जमकर हंगामा किया। इससे सभा में भगदड़ मच गई।

ऐंजल, विवेक, विपिन, मोनू को मौके से पकड़ लिया गया। जबकि मकान मालकिन रामादेवी मौके से भाग गई। सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। इसके बाद विहिप नेताओं ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए चारों लोगों को न्यायालय में पेश किया गया है। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी रमादेवी की तलाश की जा रही है। मामले की बारीकी से जांच की जाएगी।

पुराने संपर्कों को तलाश रही पुलिस

धर्मांतरण की सूचना के बाद पहुंची पुलिस अब पुराने संपर्कों को तलाश रही है, इससे पता लगाएगी कि आरोपियों को कहां से फंडिग हो रही थी। जिससे इस घटना से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जा सके।

पहले भी हो चुके धर्मांतरण के मामले

तीन माह पूर्व आरसी मिशन थाने की पुलिस ने धर्मांतरण कराने के आरोप में नई बस्ती रेती में एक दंपती को गिरफ्तार किया था। वह अपने मकान में चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण करा रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर हिंदूवादी संगठनों ने छापा मारा था। कई लोग ईसाई धर्म की प्रार्थना करते मिले थे। बाइबिल समेत ईसाई धर्म से जुड़ी सामग्री भी बरामद की गई थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दंपती को जेल भेज दिया था। वहीं, 26 जुलाई को धर्मांतरण के आरोप में सिंधौली थाना पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा था। जांच के दौरान पता चला था कि उन्हें बाहर से फंडिंग की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker