सीएम बोले- भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक है भाईदूज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भाईदूज पर लाड़ली बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार को भाईदूज कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों को नवंबर से 1500 रुपए की राशि मिलने का ऐलान कर सकते हैं। बता दें बता दें इससे पहले भाई-दूज से लाड़ली बहनों का हर माह मिलने वाली राशि 250 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी। अक्टूबर माह के 1250 रुपये लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर हो चुके हैं। अब तक 1 करोड़ 27 लाख बहनों को 44,917.92 करोड़ रुपये की राशि सीधे खातों में पहुंचाई जा चुकी है। यह योजना बहनों के प्रति सरकार के स्नेह और सम्मान की जीवंत मिसाल है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और सुभद्रा का रिश्ता भाई-बहन के प्रेम, सुरक्षा और स्नेह का अद्भुत उदाहरण है। जिस प्रकार श्रीकृष्ण ने हर परिस्थिति में बहन सुभद्रा की रक्षा और सम्मान का ध्यान रखा, उसी भावना से प्रदेश सरकार भी हर लाड़ली बहन के सुख, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. यादव ने कहा कि भाईदूज का पर्व केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और जिम्मेदारी का उत्सव है। यह पर्व भारतीय संस्कृति की उस परंपरा का प्रतीक है जिसमें भाई अपनी बहन के सुख-दुख में सदैव साथ खड़ा रहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों की मुस्कान समाज की समृद्धि का आधार है और हर भाई का यह दायित्व है कि वह उनके आत्मविश्वास को मजबूत बनाए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker