बिहार में भी बीएसएनएल 4G का शुभारंभ, धर्मेंद्र प्रधान बोले…

पूरे देश के साथ बिहार में भी भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवा शुरू हो चुकी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से इस सेवा की शुरूआत की। पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में बीएसएनएल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के मंत्री, विधायक समेत बीएसएलएन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और पटना आईआईटी, एनआईटी के छात्र शामिल हुए। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज से पूरे भारत में बीएसएनएल की 4G सेवा की शुरुआत हो चुकी है। यह भारत के दूरसंचार क्षेत्र के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

शिक्षा मंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि लगभग 60 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी। आज देश भर में भारत संचार निगम लिमिटेड की 4जी सेवा का शुभारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पटना इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़े। इसीलिए बिहार में इतने अच्छे भवन बने। देश में एक हजार आईटीआई को नई टेक्नोलॉजी से जोड़ा जायेगा। यहां भी AI की ट्रेनिंग दी जाएगी। आज भारत दुनिया के लिए आदर्श बन चुका है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहटा का बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। क्योंकि, यहां IIT, NIT और एयरपोर्ट है। अभी कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कह रहे कि हमलोग आने वाले दिनों में आक के फूल से कॉटन बनाने की तैयारी हो रही है। यह बहुत बड़ा कदम होगा। कपड़ा उद्योग में मिल का पत्थर साबित होगा

‘गिरिराज सिंह ने कहा- अब जमाना नरेंद्र मोदी जी का है’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेवा को ही परम धर्म माना है। उन्होंने कहा कि जैसे विद्या की देवी माता सरस्वती एजुकेशन मिनिस्टर है। माता लक्ष्मी फाइनेंस मिनिस्टर है। वैसे ही डिफेंस मिनिस्टर माता दुर्गा और काली है। अभी दशहरा भी चल रहा। बिहार की धरती ज्ञान की धरती है। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्च में पता चला कि बिहार के दो प्रतिशत वैज्ञानिक दुनिया टॉप 50 वैज्ञानिकों में शामिल हैं। आज टेक्नोलॉजी का युग है। दुनिया में सबसे सस्ता इतने भारत में है। लगभग 60 करोड़ जनधन खाता देश में खोले गए। इसके पीछे टेक्नोलॉजी ही है। गिरिराज सिंह ने कहा कि अब जमाना नरेंद्र मोदी जी का है। आज भारत में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री कदम रख चुका है। हाल में उड़ीसा से चलती ट्रेन से मिसाइल छोड़ा गया। आज भारत में ताकत भी है और शांति भी है। दुनिया में कोई ऐसा धर्म नहीं है जो भारत में नहीं है। भारत आने वाले समय में विकसित राष्ट्र होगा और अर्थव्यवस्था दुनिया में एक नंबर पर होगी। लेकिन हमें अब पूरी तरह से मेक इन इंडिया को अपनाना होगा।

‘4G नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी सी-डॉट कोर पर आधारित है’
मुख्य महाप्रबंधक (बिहार) रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि बीएसएनएल का यह 4G नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी सी-डॉट कोर पर आधारित है, जिसे टीसीएस और तेजस ने मिलकर तैयार किया है। कंपनी ने 92,633 नई 4G साइटें शुरू हुईं।इनमें 14 हजार से ज्यादा 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट की साइटें भी शामिल हैं। बीएसएनएल ने भारत नेट और द्वीपों में समुद्रतलीय फाइबर (CANI-KLI) प्रोजेक्ट के जरिए मल्टी-टीबीपीएस क्षमता और लो-लेटेंसी वाली कनेक्टिविटी सुनिश्चित की है। इसके बाद अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप जैसे दुर्गम क्षेत्रों तक भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि 4G सेवा स्लो इंटरनेट की समस्या को दूर कर देगी। पुराने बीएसएनएल ग्राहकों को अपने सिम को 5G रेडी वाले सिम में अपग्रेड करना होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker