सूर्यकुमार यादव ने दिया सच्‍चे भारतीय होने का सबूत

एशिया कप 2025 के सुपर-4 के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को सुपर ओवर में मात दी। रोमांचक मैच के बाद भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इसमें सूर्यकुमार यादव ने सच्‍चे भारतीय होने का सबूत दे दिया है। उनका यह वीडियो फैंस को काफी भावुक भी कर रहा है। वीडियो में सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं। एशिया कप के दौरान ही दुनिथ के पिता का निधन हो गया था।

मैच के दौरान पिता को खोया
18 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 का 11वां मैच खेला गया था। इस मैच के दौरान ही दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया था। मैच के बाद वह अपने घर लौटे थे और सुपर-4 से पहले वापस भी आ गए। श्रीलंका को हारने के बाद भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार वेल्लालागे के पास गए और उनसे बात की। स्‍काई ने दुनिथ को सांत्‍वना दी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

विजयी रथ पर सवार भारत
मुकाबले की बात करें तो भारत और श्रीलंका के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा (61) और मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा (49) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 202 रन बनाए। 203 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंका निर्धारित ओवर में 202 रन ही बना सकी। ऐसे में सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकला। सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को मात दी।

एशिया कप 2025 के फाइनल में अब भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से होगा। यह निर्णायक मुकाबला रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक सभी मैच जीतने वाली सूर्या एंड कंपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर पाकिस्‍तान की कोशिश पिछली 2 हार का बदला लेने की होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker