असिस्टेंट इंजीनियर मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर मुख्य परीक्षा के लिए आज यानी 19 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों को UPPSC AE Mains Admit Card 2025 का बेसब्री से इंतजार था, अब वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 604 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ओटीआर नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
इस दिन होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर की मुख्य परीक्षा 28 और 29 सितंबर को प्रयागराज व लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
असिस्टेंट इंजीनियर मुख्य 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर “UPPSC AE Mains Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ओटीआर नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
मुख्य परीक्षा का पैटर्न
मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य हिंदी विषय से 75 अंकों के 25 प्रश्न और मुख्य विषय जैसे (सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, विद्युत इंजीनियरिंग) विषय से 300 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए 100 अंकों का साक्षात्कार भी आयोजित कराया जाएगा।