‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे से गूंजा बेमेतरा: ,पूर्व सीएम सचिन पायलट ने कसा तंज

छत्तीसगढ़ की राजनीति में मंगलवार को बेमेतरा गवाह बना कांग्रेस के बड़े शक्ति प्रदर्शन का। कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत हुई विशाल आमसभा में हजारों की भीड़ उमड़ी। मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता एक साथ नजर आए और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि बेमेतरा की सभा ने साफ कर दिया है कि जनता अब भाजपा की जनविरोधी नीतियों और झूठे वादों से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर डाका डालने वालों को अब सत्ता से विदा करना तय है। छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है और भाजपा को कुर्सी छोड़नी ही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को उजागर करने में राहुल गांधी की अहम भूमिका रही है। उनका मानना है कि किसी भी नागरिक को उसके मताधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता और कांग्रेस इस लड़ाई को हर स्तर पर लड़ेगी।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला है और कांग्रेस इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि मोदी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतांत्रिक मूल्यों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन इस बात का सबूत है कि जनता राहुल गांधी के साथ खड़ी है और हर मतदाता अपने वोट के अधिकार की रक्षा के लिए तैयार है।

हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
सभा के समापन में नेताओं ने ‘हस्ताक्षर अभियान’ की शुरुआत की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है। जनता अब भाजपा के खिलाफ एक सुर में आवाज उठा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker