बिग बॉस 19: ये अंडरडॉग कंटेस्टेंट बना इस हफ्ते का बाजीगर

24 अगस्त को शुरू हुआ बिग बॉस का सीजन 19 अब अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है। सलमान खान के इस विवादित शो में टोटल 16 कंटेस्टेंट्स आए थे, लेकिन अब शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद अब 17 हो चुके हैं। कई कंटेस्टेंट तो पहले दिन से ही अपने गेम में एक्टिव हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं, जो सलमान खान के सामने मंच पर प्रीमियर डे पर बड़ी-बड़ी बातें करके आए थे, लेकिन 2 हफ्तों में कहीं नजर नहीं आए।

एक तरफ जहां बसीर अली-जीशान और अमाल जैसे कंटेस्टेंट अपनी ओपिनियन से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ऑडियंस ने एक ऐसे अंडरडॉग को इस हफ्ते बॉस मीटर का विनर बनाकर घर का किंग बनाया है, जिसके नाम पर आप यकीन भी नहीं कर पाएंगे।

इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को दर्शकों ने बनाया विनर
हर हफ्ते बिग बॉस एलिमिनेशन-नॉमिनेशन और कैप्टेंसी टास्क के अलावा सोशल मीडिया पर मेकर्स एक कांटेस्ट करते हैं, जिसका नाम ‘बॉस मीटर’ है। इसमें हर हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस नॉमिनेट करते हैं और दर्शकों से पूछते हैं कि उनके मुताबिक, इस हफ्ते का विनर कौन है। इस हफ्ते बॉस मीटर के लिए जिन पांच सदस्यों को नॉमिनेट किया गया उनके नाम गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक और अश्नूर कौर है। गौरव-अमाल और अभिषेक को पीछे छोड़कर पहले तो अश्नूर और मृदुल इस हफ्ते के बॉस मीटर के फाइनलिस्ट बने, लेकिन जिसने ये कॉन्टेस्ट जीता, वह मृदुल तिवारी हैं। जियो हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर बताया कि इस हफ्ते घर के असली बॉस मृदुल हैं।

बिग बॉस में कैसा रहा मृदुल तिवारी का 2 हफ्तों का सफर?
मृदुल तिवारी के अगर बिग बॉस 19 में 2 हफ्तों के सफर की बात करें तो वह फिलहाल एक अंडरडॉग की तरह गेम खेल रहे हैं। पहले हफ्ते तो वह सिर्फ नटालिया के इर्द-गिर्द घूमते नजर आए। दूसरे हफ्ते में कुनिका सदानंद के उन्हें नॉमिनेशन में डालने के बाद वह थोड़े एक्टिव हुए, लेकिन फिर से कुछ ही समय में ढुस हो गए।

जब शहबाज घर में वाइल्ड कार्ड बनकर घर में आए, तो ऐसा लगा कि अब मृदुल तिवारी काफी एक्टिव हो जाएंगे, लेकिन एक लड़ाई होने के बाद वह फिर से तीसरे हफ्ते में शो में कहीं खो रहे हैं। बिग बॉस 19 में भले ही उनका गेम अभी पूरी तरह से बाहर न आया हो, लेकिन बाहरी दुनिया में मृदुल की एक लंबी चौड़ी प्रशंसकों की लिस्ट है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker