‘बिहार में खिलेगा कमल’, भागलपुर में भाजयुमो का शंखनाद

भागलपुर का टाउन हॉल राजनीति के रंग में डूबा नजर आया। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का कार्यक्रम ‘युवा शंखनाद संवाद’ हुआ, जो पूरी तरह चुनावी माहौल में बदल गया। मंच पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा जैसे बड़े नेता एक साथ नजर आए। उनके पहुंचते ही पूरा माहौल चुनावी जोश और नारों से गूंज उठा।

मंच से नेताओं की हुंकार
मुख्य वक्ता अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा, “बिहार में अब जंगलराज नहीं, मंगलराज कायम है। लालटेन युग समाप्त हो चुका है और जनता विकास कार्यों से खुश है।” डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब उनके पास सिर्फ अफवाहों का कारोबार बचा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सक्रिय भागीदारी से ही भारत को विश्व मंच पर अग्रणी बनाया जा सकता है।

नेताओं के भागलपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही चुनावी माहौल बन गया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष आशीष पांडे समेत कई नेताओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। नारों और पुष्पगुच्छों के बीच नेताओं ने अंग प्रदेश की गौरवगाथा और सांस्कृतिक पहचान का उल्लेख किया।

युवाओं का उमड़ा सैलाब
टाउन हॉल में युवाओं की भारी भीड़ जुटी। “भारत माता की जय” और “विकास के साथ भाजपा” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता अब भ्रम नहीं, बल्कि विश्वास के साथ एनडीए के साथ खड़ी है। कार्यक्रम में नेताओं ने साफ संकेत दिया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में भाजपा और एनडीए का परचम लहराएगा। अनुराग ठाकुर और विजय सिन्हा दोनों ने दावा किया कि इस बार बिहार की धरती पर सिर्फ कमल ही खिलेगा और विपक्ष तमाशा देखता रह जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker