दिल्ली: छात्रों के प्रिय अध्यापकों को आज सम्मानित करेंगे उपमुख्यमंत्री पाठक

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के 175 शिक्षकों को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन नोएडा सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के सभागार में होगा। इन शिक्षकों का चयन करीब 75 हजार छात्रों ने मतदान के जरिये किया है। सुबह 8 बजे से शुरू होने वाले समारोह के दौरान शिक्षकों के साथ परिजन और स्कूल के प्रिंसिपल भी मौजूद रहेंगे।

शिक्षकों में उत्साह, छात्रों के प्यार को बताया सबसे बड़ा सम्मान

सम्मानित होने जा रहीं शिक्षिकाओं में शामिल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर की शिवानी गुप्ता कहती हैं कि यह सम्मान उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने बताया कि जिस दिन उन्होंने नामांकन किया था, उसी दिन से इस पल का इंतजार कर रही थीं। अमर उजाला का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है।

वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-30 की शिक्षिका शैलजा दीक्षित कहती हैं कि छात्रों की ओर से किए गए निष्पक्ष वोटिंग के माध्यम से चुना जाना गर्व की बात है। यह प्रक्रिया न केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान दर्शाती है बल्कि यह भी साबित करती है कि शिक्षक छात्रों के जीवन में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

महर्षि विद्या मंदिर की शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने कहा कि यह आयोजन न केवल शिक्षकों को सम्मान देने का माध्यम है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को सार्वजनिक मंच पर स्वीकारने का प्रयास भी है।

पहले होगा पंजीकरण, फिर मिलेगी निर्धारित सीट

शिक्षकों को सुबह 8 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। मौके पर शिक्षकों को सबसे पहले पंजीकरण काउंटर पर आना होगा। वहां उन्हें उनकी सीट और अन्य विवरण दिए जाएंगे। सभी शिक्षकों के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित की गई हैं, ताकि मंच पर बुलाए जाने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो। शिक्षकों को एमिटी विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 ए से एफ-2 ब्लॉक के ऑडिटोरियम में आना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker