ये 10 हजार से कम का नया 5G फोन, 6000mAh बैटरी और 50MP AI कैमरा से है लैस

ये 10 हजार से कम का नया 5G फोन, 6000mAh बैटरी और 50MP AI कैमरा से है लैस; 21 अगस्त से मिलेगा
Tecno ने भारत में Spark Go 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि येअपने सेगमेंट का सबसे स्लिम और हल्का 5G स्मार्टफोन है। फोन में MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट 6000mAh बैटरी और 50MP AI कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें Ella AI असिस्टेंट और नौ नेटवर्क कम्युनिकेशन फीचर भी मौजूद है। आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल।

Tecno ने बीते दिनों भारत में नया फोन Spark Go 5G लॉन्च किया। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें 6,000mAh बैटरी दी गई है। Tecno का दावा है कि ये अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम और हल्का 5G फोन है। ये एक ही 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल AI-पावर्ड प्राइमरी रियर कैमरा है और ये Ella AI वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें No Network Communication कनेक्टिविटी शामिल है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये पांच साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस देगा। खास बात ये है कि इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है। अगर आप एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं इसकी बाकी डिटेल।

Tecno Spark Go 5G की कीमत और उपलब्धता
Tecno Spark Go 5G की भारत में कीमत 9,999 रुपये रखी गई है, जो सिंगल 4GB + 128GB ऑप्शन के लिए है। ये हैंडसेट देश में Flipkart पर 21 अगस्त से दोपहर 12 बजे IST से सेल पर जाएगा। ये इंक ब्लैक, स्काई ब्लू और टॉरक्वाइज ग्रीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।

Tecno Spark Go 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark Go 5G में 6.76-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। ये ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट से पावर्ड है, जिसे 4GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये Android 15-बेस्ड HiOS के साथ आता है।

Tecno के Spark Go 5G स्मार्टफोन्स AI कैपेबिलिटीज के साथ आते हैं, जिसमें Ella AI असिस्टेंट शामिल है, जो हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल और बांग्ला जैसी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। डिवाइस AI राइटिंग असिस्टेंट और Google का सर्किल टू सर्च टूल जैसे AI फीचर्स भी ऑफर करेगा।

फोटोग्राफी की बात करें तो Tecno Spark Go 5G में 50-मेगापिक्सल AI-बैक्ड प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश यूनिट है। यहां 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए मौजूद है। रियर कैमरा 2K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर सपोर्ट करता है।

Spark Go 5G को अपने सेगमेंट में पहला स्मार्टफोन कहा जा रहा है, जो 4X4 MIMO टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इसमें चार एंटेना का इस्तेमाल किया जाता है, जो एक साथ डेटा भेजने और रिसीव करने में मदद करते हैं, जिससे नेटवर्क स्पीड लगभग 73 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। हैंडसेट Tecno के No Network Communication फीचर को भी सपोर्ट करता है। ये फीचर Spark Go 2 में भी उपलब्ध है, जिससे एलिजिबल Tecno यूजर्स बिना सेल्युलर सर्विस के कॉल या मैसेज कर सकते हैं।

Tecno ने Spark Go 5G हैंडसेट में 6,000mAh बैटरी दी है। इसके साथ बॉक्स में 18W चार्जिंग एडाप्टर भी मिलता है। हैंडसेट IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G, Bluetooth, Wi-Fi, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। ये IR ब्लास्टर से भी लैस है। फोन की थिकनेस 7.99mm है और वजन 194g है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker