श्रद्धा ने सड़क बनवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी को दी थी चिट्ठी

कक्षा चार की छात्रा श्रद्धा सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की और अपने स्कूल के सामने की सड़क बनवाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
लखनऊ में कक्षा चार की छात्रा श्रद्धा सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपने स्कूल के सामने की सड़क बनवा देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद श्रद्धा ने बताया कि मेरा स्कूल कुर्सी रोड पर स्थित है। वहां की सड़क खराब थी जिस पर मैंने 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर दी थी। इसके बाद सड़क का निर्माण करवा दिया गया। आज महाराज जी से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री योगी अपने सहयोगियों के साथ लोकभवन में जा रहे थे तभी श्रद्धा ने उनसे मुलाकात की।