पहले बीवी… फिर बच्चियों को मारा, प्रदीप करना चाहता था ये काम; जुटा न पाया हिम्मत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में तिहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पत्नी और बच्चियों की हत्या के बाद प्रदीप खुदकुशी करना चाहता था। हाथ पर कट के निशान मिले हैं। आरोपी हिम्मत नहीं जुटा पाया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में रक्षा बंधन के दिन पत्नी और दो मासूम बच्चियों की हत्या का आरोपी प्रदीप खुदकुशी करना चाहता था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने यह बात बताई। उसने बताया कि अपने हाथ पर धारदार हथियार से नस काटने का प्रयास किया, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया और मौके से भाग गया। उसके हाथ में कट का निशान भी है। बाद में आरोपी पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया। जाते हुए उसने अपनी मां को बताया कि जयश्री ने बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो हकीकत सामने आ गई।

रक्षा बंधन वाले दिन जयश्री को अपने मायके जाना था। वह प्रदीप से बुलंदशहर ले जाने की बात कर रही थी। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने पहले पत्नी व बाद में दोनों बच्चियों की हत्या कर दी।

जयश्री और दोनों बच्चियों के गले पर निशान मिले
बाद में उसे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया है। इसके बाद उसने खुद भी जान देने की कोशिश की। जयश्री और दोनों बच्चियों के गले पर निशान मिले हैं। पुलिस की पूछताछ में भी आरोपी प्रदीप ने पत्नी व बच्चियों की हत्या की बात स्वीकारी है।

पत्नी के चरित्र पर था शक

उसका कहना है कि शादी के बाद से ही उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था। वहीं जयश्री के भाई चंद्रभान का आरोप है कि उसके जीजा प्रदीप पर भारी कर्जा था।

प्रदीप को जुआ और शराब पीने की थी लत
उसे जुआ खेलने के अलावा शराब पीने की लत थी। जयश्री इसका विरोध करती थी तो झगड़ा होता था। जयश्री के मायके वालों ने प्रदीप के बाकी परिजनों पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने रविवार दोपहर बाद जयश्री और दोनों बच्चियों इशिका व अंटू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजन शव लेकर बुलंदशहर स्थित डिबाई के औरंगाबाद गांव के लिए रवाना हो गए। देर शाम को शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

रक्षा बंधन के दिन ही पत्नी और दो मासूम बच्चियों की गला घोंटकर कर दी हत्या
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर स्थित शहीद भगत सिंह कालोनी में रक्षा बंधन के दिन ही एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतकों की शिनाख्त जयश्री (28), इशिका (7) और अंटू (5) के रूप में हुई है। दरअसल, जयश्री रक्षा बंधन पर अपने मायके जाने की जिद कर रही थी।

इसी बात पर आरोपी ने गुस्से में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। बाद में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

हत्याकांड के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपी पति प्रदीप कश्यप (29) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने तीनों की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। वहीं जयश्री के भाई चंद्रभान का आरोप है कि प्रदीप को शराब पीने के अलावा जुआ खेलने की लत है।

इसको लेकर वह जयश्री से झगड़ा करता था। कई बार उसने उसे घर से निकाल भी दिया था। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मूलरूप से गांव औरंगाबाद, डिबाई, बुलंदशहर की रहने वाली जयश्री का विवाह वर्ष 2017 में करावल नगर की शहीद भगत सिंह कालोनी, गली नंबर-22 निवासी प्रदीप कश्यप से हुई थी।

प्रदीप का आजादपुर मंडी में फलों की खरीद-फरोख्त का काम है। शनिवार सुबह करीब 7.15 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि जयश्री और उसकी दोनों बच्चियों की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीनों के शव कमरे में पड़े मिले।

शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा था कि तीनों को गला घोंटकर मारा गया है। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को मोर्चरी भेजा गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker