असित मोदी संग ‘तारक मेहता…’ की ‘दयाबेन’ को देख खुश हुए यूजर्स

दिशा वकानी को दर्शक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन के तौर पर खूब पसंद करते हैं। लेकिन यह एक्ट्रेस एक लंबे वक्त से सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं। हाल ही में जब सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी रक्षाबंधन पर दिशा वकानी से मिले तो दर्शकों को उनकी वापसी की उम्मीद जाग गई।

हाल ही में सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें दिशा वकानी, उनके घर पहुंची हैं। रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर दिशा और असित मोदी की मुलाकात हुई। इस वीडियो को देखकर दिशा वकानी यानी दयाबेन के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यूजर्स ने असित मोदी की पोस्ट पर दिशा वकानी से एक खास डिमांड कर दी।

असित मोदी ने लिखी इमोशनल पोस्ट
असित मोदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें दिशा वकानी उन्हें राखी बांध रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ असित ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है, ‘वह लिखते हैं, ‘कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है। दिशा वकानी से खून का नहीं, दिल का नाता है। वह सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन है। कई साल से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर, वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ।ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे।’

यूजर्स चाहते हैं सीरियल में लौटे आएं दिशा वकानी, दिए ये रिएक्शन
असित मोदी की रक्षाबंधन वाली पोस्ट पर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिया है। दिशा वकानी से शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापस आने की रिक्वेस्ट उनके फैंस कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अब रक्षाबंधन पर अपने भाई को तोहफा दीजिए, शो में वापस आकर।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप शो में वापस आ जाओ, आपके बिना शो देखने में मन नहीं लगता है।’ एक अन्य यूजर ने भी लिखा, ‘जल्दी शो में वापस आ जाइए।’ अब देखना होगा कि क्या दिशा वकानी शो में दयाबेन के रोल में वापस आती हैं या नहीं।

दयाबेन का किरदार क्यों हुआ फेमस
सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार दिशा वकानी निभाती थीं। यह किरदार सीरियल में जेठालाल की पत्नी का था। जेठालाल और दयाबेन की नोक-झोंक दर्शकों को पसंद आती थी। वहीं दयाबेन का हंसने, गरबा करने का तरीका भी दर्शकों के चेहरे पर हंसी ले आता था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker