लूट की कहानी सादिक की जुबानी: ज्वेलर शॉप में घुसे पांच नकाबपोश बदमाश, शटर गिराया…

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर स्थित चांद बाग इलाके में रविवार शाम हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर की दुकान में डकैती डाली। बदमाशों ने अंदर घुसते ही दुकान का शटर गिराकर ज्वेलर और एक ग्राहक को बंधक बना लिया।
लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वरिष्ठ अधिकारी भी आ गए। क्राइम व एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने ज्वेलर सादिक (27) के बयान पर डकैती का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन की जा रही है।
पीड़ित ने बताया है कि दुकान में रखा करीब 30 लाख का सोना और छह लाख रुपये बदमाशों ने लूटे हैं। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि गली नंबर-4, चांद बाग इलाके में सादिक का ज्वेलरी का शोरूम है। शाम करीब चार बजे वह दुकान पर मौजूद थे। उनकी दुकान पर एक महिला ग्राहक भी मौजूद थी।
इसी बीच पांच नकाबपोश बदमाश वहां दाखिल हो गए। फिलहाल चार टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वारदात में किसी करीबी का हाथ हो सकता है। बदमाश लोनी की ओर भागे हैं।