बिहार: दो लाख में बनी 331 फीट लंबी कांवड़, 60 कांवरिए नंगे पैर करेंगे 70 किमी का सफर

वैशाली के 60 कांवरिये 331 फीट लंबी कांवड़ लेकर पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। नंगे पैर यात्रा कर रहे भक्तों की अगुवाई महेश गुप्ता कर रहे हैं।

वैशाली जिले के भगवानपुर विशुनपुर बांदे गांव के 60 कांवरिये 331 फीट लंबी कांवड़ लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर की ओर रवाना हुए हैं। सभी कांवरियों ने शुक्रवार सुबह चार बजे सारण जिले के पहलेजा घाट से उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया। पहलेजा घाट से बाबा गरीबनाथ मंदिर की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है। इस विशालकाय कांवड़ का निर्माण महेश गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ है, जो पिछले पांच वर्षों से लगातार इस आयोजन की देखरेख कर रहे हैं।

यात्रा के मुख्य आयोजकों में वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, गणेश कुमार, उमेश कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं। कांवड़ के निर्माण में करीब दो लाख रुपये खर्च हुए हैं। इसे 10 कारीगरों ने मिलकर आठ दिनों में तैयार किया है। सभी कांवरिये 70 किमी की दूरे नंगे पैर तयकर रविवार की शाम करीब सात बजे बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

महेश गुप्ता ने बताया कि वे पिछले पांच वर्षों से लगातार कांवड़ लेकर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कांवड़ ग्रामीणों के सहयोग से बनाई गई है। इस अनोखे कांवड़ को देखने के लिए पहलेजा गंगा घाट से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर कांवर पथ पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

हाजीपुर निवासी एक महिला ने कहा, जीवन में पहली बार 331 फीट लंबी कांवड़ देखने को मिली है। सभी भक्तों को भगवान भोलेनाथ के दरबार में जरूर जाना चाहिए। कांवड़ यात्रा का नेतृत्व कर रहे शिवभक्त महेश भगत ने बताया कि इस यात्रा में कुल 100 शिव भक्त शामिल हैं। जो हमारे साथ चल रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker