कांकेर में हादसों का शनिवार: कार सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

कांकेर में नेशनल हाईवे 30 में बीती रात भयंकर सड़क हादसा हुआ है, हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो युवक घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा रात करीब एक बजे आतुर गांव पुल पर हुआ है।

कांकेर एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि रात एक बजे कार आतुरगांव में निर्माणाधीन पुल के समीप स्तिथ पुराने पुल के किनारे कांक्रीट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के दौरान कार में स्पार्किंग व शार्टसर्किट से भीषण आग लग गई। कार में 6 व्यक्ति सवार थे जिसमें से दो बाहर निकल पाए और चार लोगों की कार के अंदर ही जलकर मौत हो गई। कांकेर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर नीचे नदी के पानी एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आगकाबू पाया गया। दोनों घायलों को सामान्य चोटें आयी हैं जिन्हे तत्काल जिला अस्पताल कांकेर में भर्ती कराया गया है।

जिन चारों युवकों की मौत हुई उनमें युवराज सोरी, निवासी बाड़ाटोला, हेमंत शोरी, निवासी सिंघनपुर, सूरज उइके और दीपक, निवासी ग्राम डुंडेरापाल केशकाल के निवासी हैं वहीं प्रीतम नेताम और पृथ्वीराज सलाम दोनों घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है और शवों को निकालकर जिला अस्पताल लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई।

डिवाइडर से टकराई बस, एक की मौत
कांकेर जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडेल चौक के समीप तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर नैनी नदी पुल के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे में बस हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य यात्रियों को राहत और बचाव दल की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया। चारामा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बस की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना इस हादसे का कारण माना जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker