अमृत भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी, बरेली होकर गुजरेगी ये ट्रेन

बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में दो-दो दिन चलेगी। रेलवे ने बरेली होकर गुजरने वाली इस ट्रेन का नंबर और समय सारिणी जारी कर दी है।

बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी और नंबर शुक्रवार को जारी कर दिया गया। 15567-68 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन 29 जुलाई से अप-डाउन सप्ताह में दो-दो दिन किया जाएगा। बरेली जंक्शन पर इसे दो मिनट का ठहराव दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार सुबह 3:55 बजे ट्रायल ट्रेन बरेली होकर गुजरी।

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार 15567 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस 29 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को बापूधाम से सुबह आठ बजे चलने के बाद सगाउली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ होते हुए रात 1:10 बजे बरेली आएगी। यहां से मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 6:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

आनंद विहार से दोपहर दो बजे चलेगी
15568 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी अमृत भारत एक्सप्रेस 30 जुलाई से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार से दोपहर दो बजे चलने के बाद शाम 6:17 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 10:40 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी।
नियमित नंबर, समय सारिणी जारी और किराया तय होने के साथ आईआरसीटीसी ने ट्रेन में टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। 22 कोच की सामान्य श्रेणी की इस ट्रेन में दो लगेज यान होंगे। इस ट्रेन में कुल 1,824 सीटें हैं।

कम किराये में लग्जरी यात्रा
अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन से नियमित ट्रेनों पर कुछ हद तक यात्रियों का दबाव भी कम होगा। लोग कम किराये में लग्जरी यात्रा कर सकेंगे। बरेली-लखनऊ और बरेली-दिल्ली के बीच सामान्य श्रेणी में इस ट्रेन का किराया महज 205-210 रुपये रहेगा।

किराया स्लैब
एक से 50 किलोमीटर तक : सामान्य श्रेणी में 35 रुपये
100 किलोमीटर तक : सामान्य श्रेणी में 57 और स्लीपर में 91 रुपये
200 किलोमीटर तक : सामान्य श्रेणी में 88 और स्लीपर में 143 रुपये
500 किलोमीटर तक : सामान्य श्रेणी में 184 और स्लीपर में 312 रुपये
1000 किलोमीटर तक : सामान्य श्रेणी में 314 स्लीपर में 528 रुपये

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker