भारत की बेटियों का इंग्लैंड में धमाका, पहली बार टी20I सीरीज जीतकर रचा इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने चौथे T20I मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर पहली बार इंग्लैंड में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज अपने नाम की। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गई।

भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदा
दरअसल, भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20I सीरीज के चौथे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दी और 3-1 से सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल की। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

IND W vs ENG W के चौथे टी20I मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन (22) ओपनर सोफिया ने बनाए।

उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना सका। भारतीय टीम के गेंदबाजों की तरफ से श्री चरणी और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमरजोत और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

मैच में श्री चरणी और राधा, दोनों ने मिलकर कुल आठ ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 45 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए और इंग्लैंड को 126 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।

भारत ने 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया
इसके जवाब में 127 रन का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत आक्रामक रही। स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर कमाल की शुरुआत की। दोनों ने 7 ओवर में 56 रन बनाकर इंग्लैंड पर मैच में पूरी पकड़ बना ली थी।

स्मृति ने 32 रन और शेफाली ने 31 रन बनाए। इसके बाद जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संयम से खेलते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की। जेमिमा के बल्ले से नाबाद 24 रन, जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने 26 रन बनाए। इस तरह 17 ओवर में ही भारतीय महिला टीम ने ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker