कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान सभा; रायपुर पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। वे दोपहर में रायपुर पहुंचे। माना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका गाजे-बाजे के साथ आत्मीय स्वागत किया। खड़गे के साथ राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी रापयुर पहुंचे। यहां के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सभा में खाद, शराब, संविधान, अपराध आदि मुद्दों पर जनता को संबोधित करेंगे।

इस सभा का लक्ष्य छत्तीसगढ़ सहित देशभर में किसानों और जवानों की आवाज उठाना है। इस सभा में 25 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है।

सभा का उद्देश्य:
किसानों, जवानों और संविधान के ऊपर किये जा रहे प्रहार के विरोध में।
देश की संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता पर किये जा रहे हमलों के विरोध में।
प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, महिला सुरक्षा पर सरकार की उदासीनता के विरोध में।
किसानों के प्रदेश में डीएपी एवं खाद बीज की कमी और सरकार की लापरवाही के विरोध में।
नक्सलवाद उन्मूलन के नाम पर निर्दोष आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ।
प्रदेश के अघोषित बिजली कटौती के विरोध में।
छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा की लूट और बंदरबाट के खिलाफ बस्तर में लौह अयस्क की खदानों को निजी कंपनियों को देने के विरोध में और नगरनार के विनिवेशीकरण के खिलाफ।
कोल उत्खनन के नाम पर जंगलों की बेतहाशा कटाई, हसदेव एवं तमनार के जंगल की कटाई के विरोध में।
युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने और 10463 स्कूलों को बंद करने और 45000 से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त करने हजारों की संख्या में रसोइया और चौकीदार के पद समाप्त करने के विरोध में।
प्रदेश में हो रही अवैध शराब की बिक्री और स्कूल बंद करने और शराब दुकाने खोलने के विरोध में।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker