OTT की 5 Must Watch वेब सीरीज जिसे IMDb से मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग

ओवर द टॉप यानी ओटीटी आज के समय में दर्शकों के मनोरंजन का एक बड़ा सोर्स बन गया है। यूं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवीज भी मौजूद हैं, लेकिन कुछ वेब सीरीज का क्रेज ही नेक्स्ट लेवल पर है।
अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई बढ़िया वेब सीरीज की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए पांच बेस्ट रेटेड वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें IMDb से भी 9 से भी ज्यादा रेटिंग मिली है। इनकी कहानी और किरदार एकदम दमदार हैं। देखिए लिस्ट।

स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी
हंसल मेहता निर्देशित स्कैम 1992 स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए 1992 के भारतीय शेयर बाजार घोटाले पर आधारित है। हर्षद मेहता के रोल में प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने दिल जीत लिया था।
OTT- SonyLIV
IMDb Rating- 9.3

एस्पिरेंट्स (Aspirants)
TVF निर्मित एस्पिरेंट्स अब तक की बेस्ट सीरीज में गिनी जाती है। कहानी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की है। सीरीज उनकी दोस्ती, संघर्ष और सपनों के इर्द-गिर्द घूमती है। पहले ये यूट्यूब पर मौजूद था, लेकिन अब यह OTT पर भी उपलब्ध है। इसके दो सीजन आ चुके हैं।
OTT- Amazon Prime Video
IMDb Rating- 9.2

गुल्लक (Gullak)
एक मिडिल क्लास परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी को करीब से छूती गुल्लक की कहानी से हर मिडिल क्लास खुद को कनेक्ट कर पाता है। इसके अभी तक चार सीजंस आ चुके हैं।
OTT- SonyLiv
IMDb Rating- 9.1

कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)
यह वेब सीरीज JEE की तैयारी कर रहे छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। कोटा के कोचिंग सेंटरों की दुनिया में जेईई (JEE) की तैयारी कर रहे छात्र की जिंदगी कैसी होती है, कोटा फैक्ट्री में इसे दर्शाया गया है। इसके तीन सीजन आ चुके हैं।
OTT- Netflix
IMDb Rating- 9

पंचायत (Panchayat)
पंचायत वेब सीरीज की कहानी गांव के पृष्ठभूमि के इर्द-गिर्द घूमती है। सचिव जी हो या फिर प्रधान जी… सीरीज के सभी किरदार दर्शकों के दिल में बस गए हैं। हाल ही में इसका चौथा सीजन रिलीज हुआ है।
OTT- Amazon Prime Video
IMDb Rating- 9

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker