ईरान की सबसे खतरनाक मिसाइल है खुर्रमशहर-4, जिसने इस्राइल में मचाई तबाही

अमेरिकी हमलों के जवाब में ईरान ने रविवार को इस्राइल पर हमले किए। इन हमलों में ईरान ने अपनी सबसे शक्तिशाली और बड़ी मिसाइल खुर्रमशहर-4 का इस्तेमाल किया। ईरान ने 40 मिसाइल दागकर इस्राइल को काफी नुकसान पहुंचाया। इस मिसाइल को इराक के खिलाफ यु्द्ध में भी इस्तेमाल किया गया था। आइए जानते हैं इसकी खासियत…।

ईरानी शहर के नाम पर बनी है मिसाइल
ईरान ने खुर्रमशहर-4 मिसाइल का नाम ईरानी शहर खोर्रमशहर के नाम पर रखा है। इसे 1980 के दशक में हुए ईरान-इराक युद्ध में भी इस्तेमाल किया गया था। इसे खेइबर मिसाइल के नाम से भी जाना जाता है। खेइबर से एक यहूदी किला है और जो अब सऊदी अरब में है।

दो हजार किमी रेंज और 1500 किलो पेलोड ले जाने की क्षमता
ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने बताया कि अमेरिकी हमलों के बाद इस्राइल पर दागी गई 40 खुर्रमशहर-4 मिसाइल की रेंज दो हजार किमी है। साथ ही यह 1500 किलो तक पेलोड लेकर जा सकती है। ईरानी सरकारी टीवी पर दिखाए गए मिसाइल के फुटेज में दावा किया गया कि यह ईरान की सबसे बड़ी मिसाइल है।

अमेरिका ने किए थे ईरान पर हमले
अमेरिका ने इस्राइल के साथ खुली जंग में कूदते हुए ईरान के तीन मुख्य परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज व इस्फहान पर बमधारी कर उन्हें तबाह कर दिया। ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत अमेरिका के सात बी-2 बमवर्षकों ने रविवार तड़के फोर्डो परमाणु ठिकाने पर 14 हजार किलो के 14 बंकर बस्टर बम गिराए और नौसेना की पनडुब्बियों ने नतांज और इस्फहान के परमाणु स्थलों पर 30 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दागीं।

ईरान ने दिया जवाब
इसके जवाब में ईरान ने तत्काल अमेरिका के किसी ठिकाने को तो निशाना नहीं बनाया, लेकिन इस्राइल पर सबसे बड़ा हमला करते हुए उसके 14 शहरों पर खुर्रमशहर-4 हाइपरसोनिक मिसाइलें दागीं। 20वें दौर के इस मिसाइल हमले में तेल अवीव के पास बेन गुरियन हवाईअड्डे के साथ सैन्य ठिकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker