ब्राजील के राजदूत बोले- भारत के प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स को किया सशक्त

भारत में ब्राजील के राजदूत केनेथ फेलिक्स हैकिंस्की दा नोब्रेगा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स के नेतृत्व को मजबूत किया है। दुनियाभर में पीएम मोदी का सम्मान किया जाता है।

दुनियाभर में किया जाता है पीएम मोदी का सम्मान
उन्होंने बताया कि किस तरह ब्रिक्स के भीतर प्रधानमंत्री मोदी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। विशेष साक्षात्कार में ब्राजील के राजदूत ने ब्रिक्स के संदर्भ में, प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका को लेकर कहा, हम ब्रिक्स की चर्चाओं में पीएम मोदी के योगदान को अत्यंत मूल्यवान मानते हैं।

पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचार साझा किए
केनेथ ने रियो डी जेनेरियो में अगले महीने होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले अपने देश की प्राथमिकताओं के बारे में बताया। उन्होंने पश्चिम एशिया की स्थिति, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधारों के लिए प्रयासों को लेकर भी अपने विचार साझा किए।

उन्होंने कहा कि ब्राजील की अध्यक्षता में ब्रिक्स सम्मेलन में वैश्विक शासन में सुधार, जलवायु परिवर्तन फंडिंग, वैश्विक स्वास्थ्य, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अर्थव्यवस्था और वित्त सहित छह क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है, इसमें कोई संदेह नहीं है।उन्होंने कहा कि हाल ही में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की ब्राजील यात्रा काफी हद तक सफल रही। ब्राजील के उपराष्ट्रपति के साथ बैठक में आतंकवाद के संबंध में भारत की सभी चिंताओं को लेकर एकजुटता जताई गई।

ब्राजील ने सार्वजनिक रूप से पहलगाम हमले की निंदा की
राष्ट्रपति लूला ने भी प्रधानमंत्री मोदी को व्यक्तिगत रूप से फोन करके संवेदना जताई। ब्राजील ने सार्वजनिक रूप से पहलगाम हमले की निंदा की।

आइबीएसए को लेकर उन्होंने कहा कि इस समूह में ग्लोबल साउथ के तीन बड़े देश भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। जब ऐसे लोकतंत्र आपस में संवाद करते हैं, तो अलग तरह की बातचीत होती है। यही बात उन्हें उन देशों से अलग करती है जिन्होंने विकास के लिए दूसरे रास्ते चुने हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker