Ajay Devgn ने अनाउंस की Son of Sardaar 2 की रिलीज डेट

साल 2012 में आई हिट एक्शन कॉमेडी सन ऑफ सरदार के पार्ट 2 का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली इसकी रिलीज डेट आ गई है। अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

इस साल जुलाई में होगा क्लैश?
हालांकि इस फिल्म का सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की परम सुंदरी के साथ क्लैश होगा जोकि इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसका सीधा मतलब है कि थैंक गॉड के अभिनेता सिड और अजय इस जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे।

लंबे समय बाद कॉमेडी में करेंगे वापसी
अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का पहला पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्टर में अभिनेता को उनकी 2012 की फिल्म के समान लुक में देखा जा सकता है। इसके अलावा, इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की। इसके सीक्वल के साथ ही अजय देवगन काफी लंबे समय बाद कॉमेडी में कमबैक करेंगे।

इंस्टाग्राम के जरिए की अनाउंसमेंट
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘द रिटर्न ऑफ द सरदार #SOS2 25 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में। #SardaarIsBack #SonOfSardaar2।’ इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा डायरेक्ट करेंगे जिसमें लीड एक्ट्रेस के तौर पर मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। आगामी फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा किया गया है।

कब रिलीज होगी सन ऑफ सरदार 2?
देवगन पिछले कुछ समय से कई जबरदस्त एक्शन ड्रामा फिल्में दे रहे हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में – ‘सिंघम अगेन’, ‘शैतान’, ‘भोला’ और ‘मैदान’, अन्य सभी गंभीर एक्शन ड्रामा थीं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ, अभिनेता एक बार फिर कॉमेडी जॉनर में वापसी करेंगे। इस फिल्म में संजय दत्त, साहिल मेहता, कुबरा सैत और रवि किशन जैसे कलाकार भी हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वहीं इसी दिन जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की नार्थ-साउथ लव स्टोरी परम सुंदरी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजन इसके निर्माता हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker