यूपी के इन 16 शहरों में बनेंगे 320 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन, अयोध्या में बनेंगे सबसे ज्यादा सेंटर

प्रदेश में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आकर्षित करने के लिए पूरे प्रदेश के 16 प्रमुख शहरों में 320 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन (पीसीएस) स्थापित करने की योजना शुरू की है।

शहरी परिवहन निदेशालय ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत प्रदेश के 16 प्रमुख शहरों में 320 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन (पीसीएस) स्थापित करने की योजना शुरू की है। यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। वर्ष 2022 में 75998 वाहन थे, जो वर्ष 2024 में 155889 हो गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश अब देश में सबसे अधिक ईवी उपयोग वाला राज्य बन गया है।

नए चार्जिंग स्टेशन बाजारों, रेस्तरां और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के पास स्थापित किए जाएंगे। चार्जिंग स्टेशनों का डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव निजी क्षेत्र के चार्ज पॉइंट ऑपरेटर (सीपीओ) द्वारा किया जाएगा। सीपीओ को बिजली बिल, कर और बीमा का भुगतान करना होगा, साथ ही सुरक्षा और उपभोक्ता सेवा सुनिश्चित करनी होगी। हर स्टेशन के लिए 180 वर्गफीट जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। इन स्टेशनों में फास्ट और स्लो चार्जर लगाए जाएंगे, जो 2-व्हीलर, 3-व्हीलर और 4-व्हीलर के लिए उपयुक्त होंगे।

कहां कितने चार्जिंग स्टेशन
अयोध्या (28), लखनऊ (27), कानपुर (26), प्रयागराज (25), अलीगढ़ (22), मेरठ (22), मथुरा (21), गोरखपुर (21), फिरोजाबाद (20), आगरा (20), शाहजहांपुर (20), झांसी (20), वाराणसी (20), बरेली (16), मुरादाबाद (07) और सहारनपुर (05) में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker