प्रदेश को मिले होनहार…ये हैं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप थ्री सितारे

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा शनिवार सुबह 11 बजे की गई। इसी के साथ बोर्ड के टॉपर छात्र भी मिल गए। इंटरमीडियट में परीक्षा 2025 का कुल परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा। इसमें बालकों का उत्तीर्ण 88.10 प्रतिशत और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.20 रहा।

हाईस्कूल परीक्षा 2025 का कुल परीक्षाफल 90.77 प्रतिशत रहा। इसमें बालकों का उत्तीर्ण 88.20 प्रतिशत और बालिकाओं का उत्तीर्ण 99.25 प्रतिशत रहा। अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म हुआ।

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है। करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया।

ये हैं हाईस्कूल के टॉपर
कमल सिंह चौहान, विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर मंडलसेरा, बागेश्वर, 99.2, 496/500
जतिन जोशी, हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, नैनीताल, 99.2, 496/500
कनकलता, सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी, 99.00, 495/500
दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उत्तरकाशी, 98.80 प्रतिशत,
प्रिया, सीएआइसी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग, 98.80 प्रतिशत, 494/500
दीपा जोशी, पीपीएसवीएमआइसी नानकमत्ता, ऊधमसिंह नगर, 98.80 प्रतिशत, 494/500

ये हैं इंटरमीडियट के टॉपर
अनुष्का राणा, जीआइसी बडासी देहरादून, 98.60 प्रतिशत, 493/500
केशव भट्ट, एसपीआइसी, कारबारी ग्रांट देहरादून, 97.80 प्रतिशत, 489/500
कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उत्तरकाशी, 97.80 प्रतिशत
आयुष सिंह राणा, एसवीएम इंटर कालेज आवास विकास ऋषिकेश, 96.80, 404/500

अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा शनिवार सुबह 11 बजे की गई। इसी के साथ बोर्ड के टॉपर छात्र भी मिल गए ।

बागेश्वर कमल सिंह 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल टॉपर रहे। देहरादून की अनुष्का राणा 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर की टॉपर रही। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है। करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे एक ही दिन जारी किए गए हैं। दोनों की घोषणा की तारीख और समय एक ही है। रिजल्ट छात्र अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट www.amarujala.com/results पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker