टक्कर देकर भी ‘सिकंदर’ से आगे नहीं निकल पाई ‘एम्पुरान’, शुक्रवार को हुई इतनी कमाई

मलयालम हो या फिर तेलुगु, साउथ सिनेमा की फिल्में हिंदी मूवीज को टक्कर दे रही हैं। कहानी-स्टार कास्ट तो जबरदस्त है हीं, बॉक्स ऑफस पर भी साउथ फिल्मों का ही जलवा है। एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) को ही ले लो, यह फिल्म रिलीज के बाद से ही धमाका कर रही है।

27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ लूसिफर का सीक्वल एल2 एम्पुरान जमकर नोट छाप रही है। 64 साल के मोहनलाल फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन समेत कई विदेशी सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं। थ्रिल और एक्शन से भरपूर फिल्म को दर्शको और क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा भी जा रहा है। मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार है।

ओपनिंग रही थी शानदार
रिपोर्ट्स की मानें तो एम्पुरान ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी। फिर दिन बढ़ने के साथ कमाई में गिरावट जरूर आई, लेकिन फिल्म ने पांच दिनों तक 10 करोड़ से नीचे का कलेक्शन नहीं किया। एक हफ्ते तक एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस पर जादू बरकरार रहा। मगर गुरुवार को कमाई में 33 प्रतिशत की गिरावट आई। अब नौवें दिन का आंकड़ा भी सामने आ गया है।

एम्पुरान की कमाई में गिरावट
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, मोहनलाल स्टारर एल2 एम्पुरान ने 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मात्र 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म का कलेक्शन पिछले 9 दिन में सबसे कम रहा है। हालांकि, बाकी फिल्मों की तरह इसके भी शनिवार और रविवार को कमाई में उछाल आने की उम्मीद है।

सिकंदर को दी टक्कर
एल2 एम्पुरान भले ही बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमा रही है, लेकिन सलमान खान की सिकंदर को पीछे नहीं छोड़ पाई। इस बात में कोई शक नहीं है कि दूसरे शुक्रवार को एम्पुरान ने सिकंदर को टक्कर दी है। शुक्रवार को सिकंदर मात्र 1 करोड़ रुपये से आगे रही। इसने छठे दिन 4.1 करोड़ रुपये अनुमानित कलेक्शन किया है। मगर इसके बावजूद सिकंदर 6 दिन में ही एम्पुरान से आगे है। एम्पुरान ने 9 दिन में जहां 91.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जबकि सिकंदर ने लगभग 94.26 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker