सिकंदर को मिला Ghibli स्टाइल टच, एनिमिटेड वर्जन में कुछ ऐसे लग रहे हैं सलमान खान-रश्मिका मंदाना

अरे भाई AI का जमाना है…, सोशल मीडिया पर इस वक्त एआई-जेनरेटेड फोटोज की बाढ़ सी आ गई है। इंटरनेट यूजर्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक, अपनी तस्वीरों को एआई के जरिए एनिमेटेड तस्वीरों में बदल रहे हैं। अब ‘सिकंदर’ (Sikandar) भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गए हैं। सिकंदर की स्टार कास्ट की घिबली आर्ट (Ghibli Art) की फोटोज वायरल हो रही हैं। 

दरअसल, आजकल सोशल मीडिया पर घिबली इमेज ट्रेंड बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अपनी तस्वीरों को एआई की मदद से घिबली स्टाइल में बदल रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में, सिकंदर की स्टार कास्ट की फोटोज को भी घिबली स्टाइल में तब्दील किया गया।

घिबली आर्ट में बदली सिकंदर की तस्वीर

28 मार्च को मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिकंदर की घिबली स्टाइल फोटोज को शेयर किया है। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया, “एक दूसरे यूनिवर्स में सिकंदर।” घिबली आर्ट फोटोज में सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) कमाल के लग रहे हैं। उनकी तस्वीरें देख फैंस भी अपनी खुशी रोक नहीं पाए।

एक यूजर ने सलमान और रश्मिका की फोटोज पर प्यार लुटाते हुए कहा, “सिकंदर फैंस की दुनिया है।” एक ने कहा, “नोस्टाल्जिक फील हो रहा है।” एक यूजर ने सलमान और रश्मिका की फोटोज को क्यूट बताया। एक यूजर ने कहा कि अब असली लग रहा है। एक यूजर ने कहा, “शानदार”। तो कुछ लोग फायर और हार्ट इमोजी के जरिए तारीफ कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी सिकंदर?

एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी सिकंदर 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में से एक है। एक्शन थ्रिलर में 59 साल के सलमान खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनके अपोजिट पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। साजिद नाडियावाला निर्मित फिल्म में सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक स्मिता पाटिल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म कल यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker