लखनऊ एयरपोर्ट पर महिला यात्री की मौत, चेक-इन काउंटर बेहोश होकर गिरी

लखनऊ,लखनऊ एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चेक-इन के वक्त महिला को चक्कर आया और वह गिर गई। यह देखकर पास के यात्रियों ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया। फर्स्ट रिलीफ देने के बाद भी वह होश में नहीं आईं। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने उन्हें लोकबंधु हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

महिला को इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जाना था। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि महिला के पास आधार कार्ड मिला है। इससे पता चला है कि महिला का नाम मंगलम्मा है। वह बेंगलुरु के महादेश्वर नगर की रहने वाली थीं। उनके पति का नाम केमपन्ना है। उनकी उम्र 72 साल है। महिला की मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी नहीं है। सीसीटीवी फुटेज से भी जांच की जा रही है।

मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया बोर्डिंग गेट के पास एक महिला यात्री गिर गईं। हवाई अड्डे की मेडिकल टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार देकर एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया। बाद में उनकी मृत्यु का समाचार मिला। इस घटना के कारण बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 6354 को करीब 22 मिनट देरी से भेजा जा सका।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker