आजाद समाज पार्टी का राजधानी में प्रदर्शन, राजभवन के घेराव के लिए पहुंचे कार्यकर्ता

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है। सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में यह प्रदर्शन होगा। सभी जिलों के कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने के लिए पहुंचे है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चारबाग, चौक और हजरतगंज इलाके में बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है।
बता दें कि मथुरा में अनुसूचित जाति की लड़की के साथ हुई घटना और सांसद चंद्रशेखर पर हुए हमले के विरोध में आज आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। कल चंद्रशेखर को वाराणसी में रोका गया था। इसके बाद आज प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। आज चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता राजभवन के घेराव के लिए पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के लिए परिवर्तन चौक से लेकर हजरतगंज चौराहे तक का पुलिस फोर्स तैनात की गई।
जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। प्रदर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं की वजह से कई इलाकों में जाम लग गया। हजरतगंज छावनी में तब्दील हो गया है। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में आरएएफ, पीएसी और आरआरएफ जवानों व पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। प्रदर्शन के ऐलान के बाद हजरतगंज पुलिस ने पार्टी नेताओं की धड़पकड़ तेज कर दी। पुलिस ने कई आसपा नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है। जिला संगठन मंत्री सूफियान खान और नगर महासचिव मो दाऊद को हाउस अरेस्ट किया गया।