बर्थडे पार्टी में जमकर पथराव और चाकूबाजी, छत से बरसाई ईंट, लोगों के सिर फूटे

लखनऊ, लखनऊ के महानगर इलाके में रविवार देर रात बर्थ-डे पार्टी में गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। कुछ लोग छत से ईंट फेंकने लगे। नीचे उतरकर आए लोगों को खदेड़-खदेड़कर चाकू मारना शुरू कर दिया। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावर पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश की गई। हमले में महिलाओं और बच्चों ने टेबल के नीचे छिपकर जान बचाई।
महानगर स्थित बीरबल साहनी मार्ग शिवधाम बस्ती के सोनू रावत हैदराबाद में नौकरी करते हैं। रविवार को उन्होंने घर में बेटे के जन्मदिन की पार्टी रखी थी। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पार्टी में मोहल्ले के कई लोगों सहित रिश्तेदार आए थे। कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी सब्बीर और उनके बेटे अमन ने छत से गाली-गलौज शुरू कर दी। मना किया गया तो छत से ईंट चलानी शुरू कर दी।
घटना से टेंट में भगदड़ मच गई। सोनू ने बताया कि एक ईंट उन्हें लगी जिससे सिर फट गया। सब्बीर, अमन, अरमान, छोटू, सलमान समेत कई अन्य लोग पहुंचे और सांप्रदायिक नारेबाजी करने लगे। उनके हाथ में चाकू और लाठी-डंडे थे। कुर्सियां पलटाते हुए हमला कर दिया। सारा सामान फेंकने लगे। दबंगों की हरकत देख महिलाएं और बच्चे मेज के नीचे छुप गए। हमलावर जो भी सामने आए उस पर चाकू से हमला कर देते थे।
हमले में मोनू और विजय के भी सिर फट गए। घबराए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सोनू ने बताया कि सब्बीर का पड़ोसी विक्की कनौजिया से लंबे समय से विवाद चल रहा है। विक्की को भी पार्टी में बुलाया। उसे देखते ही आरोपियों ने ऐसा किया। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सोनू रावत की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मारपीट, बलवा, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सब्बीर, शाहिद समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।