मेक्सिको के मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर के बेटे को मिली उम्रकैद की सजा, पढ़ें पूरी खबर…

दुनिया के सबसे शक्तिशाली ड्रग माफियाओं में एक और मेक्सिको के कुख्यात ड्रग कार्टेल के सरगना नेमेसियो “एल मेन्चो” ओसेगुएरा (Nemesio “El Mencho” Oseguera)  के बेटे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। ‘एल मेन्चिटो’ रूबेन ओसेगुएरा  को पिता के ड्रग तस्करी गिरोह को चलाने के जुर्म में आजीवन कारावस की सजा सुनाई गई है।

100 से ज्यादा लोगों की हत्या का दिया था आदेश

पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा, एल मेन्चिटो ने पिता के ड्रग कार्टेल के कामकाज को आगे बढ़ाया और कई लोगों की हत्या और अपहरण की घटना को अंजाम दिया।

अभियोजकों ने दावा किया कि युवा ओसेगुएरा ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने अपने गुर्गों को मैक्सिकन सैन्य हेलीकॉप्टर को मार गिराने का निर्देश भी दिया था। इसके अलावा उसने 2015 में कम से कम 100 लोगों की हत्या का आदेश दिया था।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश बेरिल हॉवेल ने वाशिंगटन डीसी में “एल मेन्चिटो” रूबेन ओसेगुएरा को न्यूनतम 40 वर्ष की जेल और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने रूबेन ओसेगुएरा  पर 6 बिलियन डॉलर से अधिक की धनराशि का जुर्माना भी लगाया।

अमेरिका में करता था फेंटेनाइल ड्रग की तस्करी

रूबेन ओसेगुएरा पर आरोप है कि वो बड़ी मात्रा में फेंटेनाइल ड्रग की तस्करी करता था। अमेरिका में  फेंटेनाइल ड्रग की तस्करी को अंजाम देने में उसका अहम योगदान था।

इससे पहले पिछले साल मैक्सिको के कुख्यात ड्रग कार्टेल के सरगना इस्माइल “एल मेयो” जांबाडा को टेक्सास के एल पासो में अमेरिकी संघीय एजेंटों ने नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि जांबाडा दशकों से अमेरिकी पुलिस और जांच एजेंसी से बचता रहा है।

इस्माइल “एल मेयो” जांबाडा जिसकी उम्र अब 76 की मानी जाती है वह वह मेक्सिको के सबसे खतरनाक ड्रग तस्करों में से एक है। उसने एल चापो के साथ कुख्यात सिनालोआ कार्टेल की स्थापना की थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker