आरटीओ ऑफिस पर डीएम का छापा,दलाल भागे, कॉमर्शियल बिल्डिंग सील, 3 हिरासत में

लखनऊ, लखनऊ डीएम विशाख जी अय्यर शुक्रवार को अचानक आरटीओ ऑफिस पहुंच गए। वहां उनके साथ गई पुलिस टीम ने दलालों को पकड़ना शुरू कर दिया। यह देखते ही दलाल भागने लगे। इस दौरान तीन को हिरासत में ले लिया गया। कुछ दलाल बचकर भाग निकले। डीएम ने उनके पीछे पुलिस लगा दी। डीएम ने आरटीओ के पास बन रही अवैध बिल्डिंग को तुरंत सील करने के निर्देश दिए। साथ ही बिना जनसेवा केंद्र के लाइसेंस वाली कई दुकानों को भी सील करने का आदेश दिया है।
डीएम ने आरटीओ कार्यालय का एक घंटे तक निरीक्षण किया। वहां पहुंचे आवेदकों से पूछताछ की। उनसे अवैध वसूली करने वालों के बारे में भी जानकारी ली। डीएम के साथ डीसीपी साउथ भी थे। डीएम विशाख जी ने कहा- आरटीओ में दलालों के सक्रिय होने और अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। इसलिए मौके पर पहुंचकर छापेमारी की गई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रशासन ऑनलाइन प्रक्रिया को सख्ती से लागू कराएगा। ताकि आवेदकों को दलालों की जरूरत न पड़े।
निरीक्षण के दौरान कई बिना लाइसेंस वाले जनसेवा केंद्र संचालित होते पाए गए। जिलाधिकारी ने कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को सीज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आरटीओ कार्यालय और आसपास की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान आरटीओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी की जांच कर एक सप्ताह में आने-जाने वाले संदिग्धों को चिह्नित कर पूछताछ करने और कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।