तरनतारन में भारी बारिश के कारण गिरी मकान की छत, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

गांव पंडोरी गोला में बरसात की वजह से मकान की छत गिर गई। मजदूर परिवार से संबंधित गोविंदा, उसकी पत्नी, दो लड़कों और लड़की की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। गांव के लोगों ने कड़ी में शक्कर के बाद शवों को मलबे से बाहर निकाला।

देर रात अचानक टूट गई छत

विधानसभा का खडूर साहिब के गांव पंडोरी गोला निवासी गोबिंद सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करता था। शुक्रवार को बरसात के कारण उसके घर की छत पर पानी आया।

लकड़ी के बालों वाली छत देर रात को अचानक टूट गई। घर के कमरे में सो रहे गोविंद सिंह उसकी पत्नी अमरजीत कौर, बेटा गुरबाज सिंह, गुरलाल सिंह, बेटी एकम मलबे के नीचे दब गए।

आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाया गया तो स्थानीय निवासियों ने मलबा हटाना शुरू कर दिया।कई घंटों के बाद मलबे से पांच शवों को निकाला गया। घटना के बाद, पड़ोसी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मजदूरी करके गुजारा करता था परिवार

ग्रामीण बलदेव सिंह, कुलविंदर सिंह, रतन सिंह ,केवल सिंह, उजागर सिंह , चंद्रजीत कौर, बलजीत कौर ,महेंद्र कौर ने बताया के गोविंद सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करता था।

घर की आर्थिक हालात काफी खराब थी जिसकी वजह से वह अपनी लकड़ी के बालों वाली छत को मरम्मत नहीं कर पाया। रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर एक साथ हो गए।

क्या पता था कि परिवार के साथ कोई ऐसा हादसा हुआ जिसके कारण परिवार के सभी पांच सदस्यों की मौत हो जाएगी। जिले के डीसी राहुल कुमार ने उक्त हादसे पर शोक जताया है।

पंजाब के अधिकांश जिलों में हुई ओलावृष्टि

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को भी पंजाब के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के बीच जोरदार वर्षा व कुछ जगहों पर ओलावृष्टि के बाद जहां दोबारा से ठंड लौट आई, वहीं कई जिलों में तेज हवाओं की वजह से गेहूं व सरसों की फसलें खेतों में बिछ गई। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।वर्षा से दिन व रात के तापमान में भी गिरावट आई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker