एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पर भड़के विराट कोहली के फैंस, जानिए वजह…

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अक्सर चर्चा में रहती हैं। फिल्मों से ज्यादा एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर नजर आती हैं। ट्रोलर्स को भी वह मुहतोड़ जवाब देती हैं। अब उनकी एक लेटेस्ट एक्स पोस्ट चर्चा में आ गई है, जिसमें उन्होंने एक यूजर पर क्रिकेटर विराट कोहली की फोटो लगाकर ट्रोल करने पर सवाल खड़े किए। हालांकि, ऐसा करने पर एक्ट्रेस खुद ही हेटर्स के निशाने पर आ गई।
हाल ही की बात है, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ बात कर रही थी। इस दौरान कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन प्रीति ने उन्हें करारा जवाब देते हुए सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में भारत को मिस करने की बात कही थी। इसके बाद एक यूजर ने उनके ऊपर निशाना साधते हुए कमेंट किया, ‘लाहौर फिल्म के लिए संघी को खुश कर रही हैं जिंटा।’ फिर प्रीति ने भी उस यूजर पर तंज कस दिया।
प्रीति जिंटा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
प्रीति जिंटा ने यूजर को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘जो अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं है और विराट की फोटो का इस्तेमाल कर रहा है, उसे तो कमेंट करने का कोई हक नहीं है।’ विराट कोहली के फैंस को एक्ट्रेस का यह कमेंट अच्छा नहीं लगा।
विराट कोहली के फैंस हुए नाराज
अभिनेत्री का कमेंट क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। ज्यादातर यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए एक्स पर पोस्ट की। एक यूजर ने सवाल उठाते हुए लिखा, ‘विराट की फोटो कहां यूज कर रहा है मैम? ये तो किसी डॉग की फोटो है प्रोफाइल में।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट में कहा, ‘प्रीति जी आपने विराट जी को क्यों बेवजह पूरे मामले में घसीटा?’ इसके अलावा भी ज्यादातर लोगों ने एक्ट्रेस को इस तरह की प्रतिक्रिया दी।
प्रीति जिंटा को देनी पड़ी सफाई
एक्ट्रेस के कमेंट पर लोगों ने सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा नाराजगी जाहिर की। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी सफाई देते हुए एक नया पोस्ट किया।
प्रीति जिंटा ने लिखा, कृपया ऐसा मत कहिए। मैं खुद विराट कोहली को बहुत पसंद करती हूं। वह ट्रोल विराट कोहली की फोटो को अपनी डीपी में लगाकर ट्रोलिंग कर रहा था। इस वजह से मैंने उसके ऊपर कमेंट किया था। दरअसल, जो लोग सेलिब्रिटी की तस्वीर लगाकर दूसरों को ट्रोल करते हैं, उन्हें मेरी टाइमलाइन पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं है। बस मैंने इसी बात पर सवाल खड़ा किया।