आश्रम 3 की ‘पम्मी’ उर्फ अदिति पोहनकर रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड, फोटोज देख उड़ जाएंगे होश…

पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम (Aashram) सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है। इसके तीन सीजन खूब सफल रहे थे और अब तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट के नए एपिसोड भी रिलीज कर दिए गए हैं। इस बार कहानी और सस्पेंस ने दर्शकों का दिमाग हिला दिया है।

आश्रम का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। बाबा निराला की भूमिका में बॉबी देओल (Bobby Deol) के किरदार ने धमाल मचा दिया था। इस सीजन की सफलता के बाद दूसरा और तीसरा सीजन भी आया जो सफल रहा। बॉबी देओल के अलावा जिस एक किरदार ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी, वो है पम्मी। आश्रम में पम्मी का किरदार अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने निभाया है।

रियल लाइफ में कहर ढहाती हैं ‘पम्मी’

आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट (Aashram Season 3 Part 2) में अदिति पोहनकर का किरदार बहुत मजबूत दिखाया गया है। अपने बोल्ड सीन्स से तहलका मचाने वालीं पम्मी ने ऑन-स्क्रीन सिर्फ निराला बाबा को अपना दीवाना नहीं बनाया, बल्कि रियल लाइफ में भी उनके चाहने वालों को कमी नहीं है। रियल लाइफ में आश्रम की पम्मी बहुत बोल्ड और फैशनेबल हैं। 

अदिति पोहनकर की बोल्ड फोटोज (Aaditi Pohankar Bold Photos)

28 साल की अदिति पोहनकर को आश्रम सीरीज से ही पॉपुलैरिटी मिली है। सीरीज में उनके बोल्ड अंदाज ने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे। रियल लाइफ में भी अदिति कम खूबसूरत नहीं हैं। अपनी खूबसूरत फोटोज से वह सोशल मीडिया पर आग लगाती हैं। 

अदिति पोहनकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर फैंस की धड़कनें बढ़ाती हैं। चाहे वह ट्रेडिशनल आउटफिट पहनें या फिर मॉडर्न, हर लुक में वह कहर ढहाती हैं।

आश्रम की पम्मी के सोशल मीडिया पर खूब फैंस हैं। अदिति पोहनकर को इंस्टाग्राम पर करीब 1.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं

अदिति पोहनकर की मूवीज और सीरीज

आश्रम के अलावा अदिति पोहनकर को जिस वेब सीरीज से पहचान मिली है, वो शी (She Web Series) है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस क्राइम थ्रिलर में अदिति ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह तमिल फिल्में जेमिनी गणेशनम सुरुली राजनम और स्टार में नजर आ चुकी हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker